Raftar Hindi news

Yes Bank मैं भारी उछाल हो सकते हैं निवेशक मालामाल ?

आजकल  Yes Bank  में उछाल देखने को मिल रहा है कभी-कभी यह 2 प्रतिशत से भी अधिक उछाल के साथ चल रहा है ।

Yes Bank:

पिछले सप्ताह में यस बैंक 7 फरवरी को लगभग 17% प्रतिशत के साथ एक अच्छा रैली किया । इससे यह पता चलता है कि रिटेलर जो निवेशक हैं वह अपने येस बैंक पर भरोसा बनाए हुए हैं।
उम्मीद लगाया जा रहा है कि यह ₹100 तक जा सकता है।
क्या सब उम्मीद इसलिए लगाया जा रहा है कि पिछले दो महीने में यस बैंक लगभग 58 फ़ीसदी से ऊपर चला है।

शेयर बाजार में शेयर बाजार में कुछ भी फिक्स नहीं होता है क्योंकि कंपनी कभी घाटे का सौदा करती है तो कभी नफे का और उसी के हिसाब से शेर का प्राइस ऊपर नीचे होता रहता है तो शायद इसका भी प्राइस ऊपर जाने क्या उम्मीद है। Yesh Bank में उछल का सबसे बड़ी वजह की कई बड़े invester और रिटेलर इसे खरीद रहे है ।

किसी शेयर का प्राइस कैसे बढ़ता है ?

किसी भी कंपनी के शेर का प्राइस बढ़ने का में कारण होता है बाजार में उसे कंपनी के शेर की मांग बढ़ना यानी कि जब किसी चीज की मांग बाजार में बढ़ती है और उसकी पूर्ति यानी सप्लाई सीमित मात्रा में उपलब्ध होती है तो उसका मूल्य बढ़ने लगता है

किसी शेर का प्राइस कब घटता है ?

किसी भी कंपनी के शेर का प्राइस तब घटना है जब आपूर्ति और मांग की संतुलन में बदलाव होता है जब स्टॉक का मांग बहुत कम होता है लेकिन आपूर्ति अधिक होता है तो इन शेयर की प्राइस में कमी आने लगती हैं।

ठीक इसी प्रकार Yes Bank के शेर काफी कम मूल्य पर उपलब्ध है इसलिए शायद निवेशक वर्ग इतनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। तो आप अपने Sebi रजिस्टर एडवाइजर से राय लेकर निवेश कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा बना सकते हैं।

Exit mobile version